कोडरमा। झुमरीतिलैया स्थित कोडरमा ब्लाॅक में कार्यरत 52 वर्षीय रेखा पांडेय का मंगलवार को मेदांता रांची में असामयिक निधन हो गया। बुधवार को फतुहा में उनका अंतिम संस्कार पति बॉबी पांडेय, पुत्री समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में कर दिया गया। कुछ दिन पहले आॅक्सीजन लेवल कम होने पर उन्हें इलाज के लिए मेदांता में दाखिल कराया गया था। जबकि उन्हें हाॅस्पिटल के रास्ते में ही कार्डिएक अरेस्ट भी हुआ था और किडनी भी प्राॅपर फंक्शन नहीं कर रहा था। उनके निधन के बाद शव को तिलैया आवास लाया गया, जहां दर्शन करने वालों की भीड लगी रही।
कोडरमा बीडीओ खुशबू गुप्ता, जयनगर बीडीओ गौतम कुमार, कोडरमा सीओ अनिल कुमार, समाजसेवी प्रेम पांडेय, राजेन्द्र जायसवाल, निर्मल कुमार ओझा, मनोज मोदी, संजय बर्णवाल, बिनोद बर्णवाल, अशोक पासवान, अनुराग सिंह समेत कई लोग उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। बता दें कि मृतका रेखा पांडेय सीओ कार्यालय, उपभोक्ता फोरम समेत अन्य विभागों में कार्य कर चुकी थीं।