मरकच्चो (कोडरमा)। नवलशाही थाना पुलिस के सहयोग से वन विभाग की टीम शनिवार को कुंडीधनवार में छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित आरा मिल को ध्वस्त किया है। छापेमारी दल का नेतृत्व डोमचांच रेंजर रविंद्र कुमार ने किया। वहीं उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नवलशाही थाना क्षेत्र के कुंडीधनवार स्थित आरा मिल पर कार्रवाई की गई है। वहीं विभाग के पदाधिकारियों ने आरा मिल ध्वस्त करते हुए वहां से कीमती लकड़ी जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त आरा मिल का अवैध रूप से संचालन पिछले कई महीने से किया जा रहा था। वहीं आरा मील के उपरकणों को भी जब्त किया गया है। हालांकि छापेमारी की सूचना संचालक को पहले मिल जाने के कारण वह मौके से फरार हो गया था। छापेमारी दल में रेंजर रविंद्र कुमार, नवलशाही थाना प्रभारी अनिल सिंह, एसआई शिवम कुमार, वनरक्षी मो. इस्लाम समेत कई वन कर्मी व पुलिस जवान मौजूद थे।