WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
सतगावां (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत शिवपुर पंचायत भवन में शनिवार को एकल अभियान के तहत संचालित खुट्टा एवं सतगावां संच के आचार्यों का संच मासिक अभ्यास वर्ग बैठक संपन्न हुआ। इस बैठक में निम्न विषयों पर चर्चा किया गया एवं पिछले माह में दिए गए कार्यों की समीक्षा की गयी। इस दौरान पंचमुखी योजना, आनलाइन हाजरी, विद्यालय प्रतिदिन नियमित रूप से चले व विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति एवं अन्य निम्न विषयों पर चर्चा किया गया।
मौके पर पवन कुमार, प्रीति कुमारी, सृष्टि, बेबी, स्नेहा, संगीता, नैन्सी, गुड़िया, ज्योति, संजीव, शेखर, जितेन्द्र समेत आचार्य एवं आचार्या मौजूद थे।