कोडरमा। सेक्रेड हार्ट स्कूल में बालिका वर्ग के लिए शनिवार को इंटर हाउस खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पानी, पवन, धरती और आकाश हाउस की छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता पीटीआई कुंदन राणा, राकेश पांडय, पायल सिंह और प्रमोद सिंह की देखरेख में हुई एवं प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। इसमें पवन हाउस विजेता और पानी हाउस उप विजेता रहा। वहीं स्कूल के प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने बच्चों को बधाई और कहा कि सीसीए बच्चों को हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है, खेल कूद शिक्षा का अभिन्न अंग है, बच्चों को शिक्षा और खेलकूद में सामंजस्य बनाकर आगे बढ़ने की जरुरत है।
प्रतियोगिता में सृष्टि कुमारी, अदिति राज, सादिया मसूद, अनुष्का कुमारी, संगीता कुमारी, नीलम, शालिनी, खुशी, विनीता, मेघा, नैंसी, पायल, कोमल, श्वेता, तनीषा शर्मा, स्नेहलदीप, रितिका पंडित, स्नेहा कुमारी, प्रिया कुमारी, शताक्षी गौतम, वर्षा रानी, आर्ची कुमारी, आनंदित कुमारी, प्रीति कुमारी, अल्फिया अंसारी, रिया पंडित, राजनंदनी, चाहत जैन, श्वेता कुमारी, प्रियांशी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, मन्नत आनंद, नीतू कुमारी, पारुल कुमारी एवं रूपा पांडेय की प्रस्तुति सराहनीय रही।