कोडरमा। बचपन प्ले स्कूल अ यूनीट आफ ग्रिजली पब्लिक स्कूल में आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्या, सभी संयोजक, संयोजिका, शिक्षक, शिक्षिकाओं और छात्र, छात्राओं ने महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को सुसज्जित करने के लिए कक्षा सातवीं के रुद्र प्रताप ने आदि महाकवि वाल्मीकि जी का अभिनय किया, साथ ही महर्षि वाल्मीकि के द्वारा लिखित श्लोक भी पढ़ा। वहीं कक्षा छः के आरव हिसारिया ने आकर्षक तरीके से आदिकाल के महाकवि महर्षि वाल्मीकि जी के जीवनी पर प्रकाश डाला। वहीं हिन्दी विभागाध्यक्ष काशीनाथ कुमार ने महर्षि वाल्मीकि जी के बारे में बताया कि वह पहले डाकू हुआ करते थे लेकिन बाद में उन्होंने राम भक्ति अपनाकर ऋषि जीवन का अनुसरण करने का निर्णय लिया।
वहीं प्राचार्या नीरजा ने बताया कि महर्षि आदिकवि वाल्मीकि जी सर्वप्रथम संस्कृत श्लोक की रचना की थी तथा महाकाव्य रामायण की भी रचना उन्हीं के द्वारा की गई थी। इसी कारण उन्हें संस्कृत के आदि कवि के रूप में पहचाना जाता है। प्रचलित पौराणिक मान्यताओं के अनुसार वाल्मीकि का जन्म आश्विन मास में शरद पूर्णिमा के दिन हुआ था। मौके पर सकिंदर कुमार, अर्चना चंदन, पूजा झा, रश्मि सूद, सूरज कुमार, काशीनाथ कुमार, अनिल कुमार यादव, रजनीश कुमार, मनीमाला दत्ता, अर्चना सिंन्हा आदि मौजूद थे।