कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में कृषि, सहकारिता व पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में मुख्यमंत्री सूखाड़ राहत पर विस्तृत चर्चा की गयी, जिसमें निर्देश दिया कि आवेदनों का निस्तारण करते हुए पिछले वित्तीय वर्ष का बचे हुए राशि लाभुकों को भुगतान करें, साथ ही झारखंड राज्य फसल राहत योजना से संबंधित चर्चा करते हुए योजना हेतु अधिक से अधिक किसानों का निबंधन और आवेदन करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया। वहीं झारखंड कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत ई-केवाईसी को लेकर उपायुक्त ने कहा कि छुटे हुए ऋणी पर संपूर्ण विवरण पर रिपोर्ट उपलब्ध करायें।
वहीं केसीसी को लेकर अधिक से अधिक आवेदनों का निस्तारण करने का निर्देश अग्रणी जिला प्रबंधक को दिया गया। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं मत्स्य विभाग की समीक्षा करते हुए केज फिसिंग को बढ़ावा देने को कहा, साथ ही फिश फीड प्लांट को लेकर प्रस्ताव तैयार करने को कहा। वहीं पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने मुर्गी और बत्तख पालन के लिए लक्ष्य के अनुरूप शत् प्रतिशत लाभुकों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया।
मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव साह, जिला सहकारिता पदाधिकारी लोकनाथ महतो, जिला मत्स्य पदाधिकारी विजय कुमार सिंह एवं संबंधित विभाग के कर्मी मौजूद थे।