पूर्वी चंपारण। जिला पुलिस की टीम ने सोमवार को ऑपरेशन मुस्कान के तहत लगातार लोगों के चोरी हुए या खोए मोबाइल को ढूंढ कर वास्तविक धारको को लौटाया।जिसे पाने के बाद लोगो के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली।
पुलिस सभा भवन में लगातार पांचवीं बार शिविर लगाकर मोतिहारी पुलिस 108 लोगों के बीच मोबाइल वितरण किया गया।उल्लेखनीय है,कि जिले में गत पांच माह के दौरान ऑपरेशन मुस्कान के तहत करीब एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 480 लोगों के मोबाइल को ढूंढकर उसके सही मालिक को दिया जा चुका है।
इस अभियान का नेतृत्व कर रहे एएसपी राज ने बताया कि मोतिहारी पुलिस लगातार आम लोगों के सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।उन्हेने जिले वासियों से अपील करते कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति का मोबाइल खोता है तो वह अपने नजदीकी थाना को इसकी सूचना दें। उसे ढूंढ कर देना मेरी जिम्मेदारी है। मौके पर टीम में शामिल जिला सूचना इकाई के पुनि. ज्वाला सिंह,अखिलेश कुमार मिश्रा,मुकेश कुमार,मिथिलेश कुमार,अभिनव दुबे,
मुफसिल एसएचओ पुनि अवनीश कुमार,छतौनी एसएचओ कंचन भास्कर,एसआई मनीष कुमार,प्रशिक्षु एसआई कृष्णमोहन कुमार,कुमार सौरव,शशि भूषण कुमार,अभिनव कुमार,जयंती कुमारी, कांस्टेबल चिरंजीवी कुमार, नित्यानंद दुबे,चंदन कुमार, कुंदन कुमार, अभिषेक गौरव,लव कुमार सिंह व ललन कुमार उपस्थित थे।