समस्तीपुर।रसोइया का मानदेय 1650 से तत्काल बढ़ाकर प्रतिमाह 10 हजार करने, 10 महीने की बजाये मानदेय 12 माह करने, एमडीएम से एनजीओ को बाहर करने समेत 13 सूत्री मांगों को लेकर 31अक्टूबर को मुख्यमंत्री के समक्ष बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ (ऐक्टू) समेत तमाम रसोईया संगठनों द्वारा आहुत प्रदर्शन में भागीदारी दिलाकर प्रदर्शन को सफल बनाने के उद्देश्य से योजना बनाने के लिए सोमवार को देवनारायण साह प्राथमिक विद्यालय चकमोतीपुर में बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ ( एक्टू) का प्रखण्ड स्तरीय बैठक हुआ।
बैठक की अध्यक्षता गिरजा देवी ने की। बतौर संरक्षण बैठक में भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह उपस्थित रहे। बैठक में उलिया देवी, ललिता देवी, मनोहरी देवी, सुनीता देवी, नीलम देवी, सुनैना देवी, बसंती देवी, उदय राय, खेग्रामस के प्रभात रंजन गुप्ता, चंदन दास, श्याम दास समेत नगर- प्रखण्ड के अन्य रसोईया ने बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किया।
बैठक से लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए रसोईया संघ के संरक्षक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि 13 सूत्री मांगों को लेकर 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के समक्ष आहूत प्रदर्शन में ताजपुर से बड़ी संख्या में बस से रसोईया को भाग लेंगी।