कोडरमा। ग्रिजली विद्यालय के सभागार में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्टूडेंट सर्विस सेल के द्वारा सशस्त्र बलों में कैरियर के अवसरों के बारे में युवा मन को प्रेरित और प्रबुद्ध करने के लिए एक कैरियर काउन्सलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर सैनिक स्कूल तिलैया के प्रिंसिपल कर्नल एस मोहनराव आर शामिल हुए। वहीं भारतीय सशस्त्र बलों में जीवन और अवसरों के बारे में बहुमूल्य जानकारी को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से साझा किया। कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता एवं उप प्राचार्या अंजना कुमारी ने मुख्य वक्ता कर्नल एस मोहनराव आर का स्वागत संयुक्त रूप से पौधा देकर किया।
वहीं मुख्य वक्ता कर्नल एस मोहनराव ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की ’सशस्त्र बलः जीवन जीने का एक तरीका’ शीर्षक वाले सत्र का उद्देश्य छात्रों को भारतीय सेना में उपलब्ध कैरियर की संभावनाओं की गहरी समझ प्रदान करना है, साथ ही उनसे जुड़ी अनूठी जीवनशैली और मूल्यों पर भी प्रकाश डालना है। वहीं कर्नल एस. मोहनराव आर ने अपने व्यापक अनुभव और ज्ञान को छात्रों के सामने प्रस्तुत करते हुए उन्हें देश सेवा में जाने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा कर्नल मोहनराव ने उपस्तिथ छात्रों से प्रश्न किये और जवाब देने पर छात्र दिव्यांशु कुमार, अविनाश कुमार, श्रवण कुमार, भूमि दक्ष और वैभवी को कर्नल मोहनराव के द्वारा सत्र के अंत में पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
मौके पर विजय कुमार सिंह, जीतेन्द्र चौधरी, बुद्ध देब नस्कर, अनुराग सिंह, सुधांशु कुमार, पंकज उपाध्याय, अमित दास, शिक्षक कुमार राजीव, संजीव कुमार जयसवाल, नागेंद्र कुमार, रणविजय सिंह, संतोष कुमार, कुंदन कुमार, अनुपमा पाठक, शीतल केशरी, पूर्णिमा मोदी, अभिजीत आनंद, मनोज कुमार, राजेंद्र पंडित, राजीव रंजन, विक्रम कुमार, कुशल कुमार सौरव दास, सुधांशु कुमार आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता कर्नल एस मोहनराव को विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता एवं उप-प्राचार्या अंजना कुमारी ने संयुक्त रूप से प्रतिक चिह्न एवं मेमेंटो देकर सम्मानित किया।