कोडरमा। सेक्रेड हार्ट स्कूल में गुरुवार को दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पानी, पवन, धरती और आकाश हाउस की छात्राओं ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता सीसीए इंचार्ज हंसपाल की देखरेख में हुई। प्रतियोगिता में आकाश हाउस को प्रथम, पवन हाउस को द्वितीय और पानी हाउस को तृतीय स्थान मिला। निर्णायक की भूमिका अभिलाष सिंह और दीक्षा सिंह ने निभाई। रिजल्ट की घोषणा एकेडमिक कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार ने की। वहीं डिप्टी डायरेक्टर विनोद कुमार ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और कहा कि बच्चों के द्वारा अलग-अलग थीम पर जो रंगोलियां बनाई गई है वह काफी सराहनीय है।
प्रतियोगिता में अभिलाषा कुमारी, नंदनी कुमारी, निशा राज, ऋषिका कुमारी, एंजेल भारती, साक्षी राज, सृष्टि कुमारी, वैष्णवी शिवप्रिया, अंशिका सिंह, रिद्धिमा कुमारी, निशा कुमारी, आकांक्षा गुप्ता, खुशी कुमारी, प्रेरणा कुमारी, फरहाद, तन्वी कुमारी, मिस्टी, ऋषिका, आशा कुमारी, खुशी कुमारी, पायल सोनी की सराहनीय प्रस्तुति रही। प्रतियोगिता के विजेता आकाश द्वारा इस विषय पर रंगोली बनाई गई थी कि 21वीं सदी में भारत ने हर क्षेत्र में आशातीत सफलता अर्जित की है, किंतु आज भी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, उन पर लगातार जुल्म और अत्याचार हो रहे हैं।
इस रंगोली को काफी साराहा गया। मौके पर दीपक सर्राफ, सीमा जैन, राकेश पांडेय, पायल सिंह सहित कई शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।