रामगढ़। जिले में युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार और प्रशासन कार्य कर रही है। यही वजह है कि योग्यता के आधार पर नियोजन कार्यालय लोगों को ऑफर लेटर देने के लिए मेले का आयोजन कर रहा है। यह बातें गुरुवार को शहर के फुटबॉल ग्राउंड मैदान में डंडों पैंटी रोजगार मेला में सांसद जयंत सिन्हा ने कही। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में वित्तीय वर्ष 2023 – 24 का द्वितीय एक दिवसीय दंत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। सांसद जयंत सिन्हा, विधायक अम्बा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी शीलवंत कुमार भट्ट, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी देव कुमार प्रसाद, अंचल अधिकारी सतेंद्र नारायण पासवान सहित अन्य उपस्थित पदाधिकारीयों द्वारा दीप प्रज्वलित कर रोजगार मेला का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दौरान रोजगार पाने वाले लोगों को संसद और विधायक ने ऑफर लेटर प्रदान किया।
सांसद ने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी रोजगार में जाने से पहले पैकेज की चिंता नही करनी चाहिए। बल्कि अपनी कार्यशैली से बेहतर कार्य करना चाहिए। जिससे आपको आपकी मेहनत और कार्यशैली के बदले भविष्य में बेहतर पैकेज मिले।
बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद ने बताया कि झारखंड सरकार के अथक प्रयास से स्थानीय बेरोजगार युवाओं व युवतियों को अपने क्षेत्र में ही रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा 75 प्रतिशत नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 लागू किया गया है। सभी के सहयोग से उपरोक्त अधिनियम के तहत कौशल के आधार पर स्थानीय एवं विस्थापितों को रोजगार उपलब्ध कराना झारखंड सरकार की प्राथमिकता है।
एसडीओ शीलवंत कुमार भट्ट ने कहा कि रामगढ़ में विभिन्न कल कारखानों के कारण रोजगार की संभावना बहुत ज्यादा है। साथ ही उन्होंने नियोजकों से प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही। वहीं उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को नौकरी में जाने के बाद आने वाली समस्याओं का कैसे सामना करें इस विषय पर भी विस्तार से जानकारी दी।
जिला नियोजन पदाधिकारी देव कुमार ने नियोजनालय द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों को उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी । रोजगार मेला में आवेदक अपनी इच्छानुसार नियोजक द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाऐं एवं सेवा शत्तों की जानकारी प्राप्त करते हुए रोजगार मेला से लाभान्वित होते हैं। रोजगार पाने के लिए आप कहीं से भी नियोजनालय में निबंध करा कर झारखंड में कहीं भी लगने वाले रोजगार मेला एवं भरती कैंप की जानकारी एसएमएस और ईमेल के माध्यम से ले सकेंगे एवं उसमें भाग ले सकेंगे। इस रोजगार मेला का उद्देश्य है कि राज्य के बेरोजगार युवक युवतियों को सुगमता से रोजगार का अवसर प्राप्त हो सके। रोजागर मेले में निजी क्षेत्र के 14 नियोजकों एवं कूल 19 नियोजक प्रतिनिधियों द्वारा कुल 1531 रिक्तियों के साथ उक्त मेले में भाग लिया गया। मेले में लगभग 800 आवेदक/आवेदिकाएँ सम्मिलित हुए। जिसमें कुल 210 को चयनित एवं कुल 462 को शॉटलिस्टेड किया गया।