कोडरमा। झारखण्ड पब्लिक स्कूल में विज्ञान दिवस एवं दीपावली के अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल्स तैयार कर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। साथ ही विभिन्न प्रकार के रंगोली बनाकर दिवाली महोत्सव का भी आनंद उठाया। बच्चों ने अपने-अपने मॉडल्स का परिचय कराते हुए उसके क्रियाकलाप के बारे में भी बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने की कोशिश की।
वहीं मॉडल्स के रूप बच्चों ने वाटर हारवेस्टिंग, प्रदूषण निवारक, सौरमंडल व्यवस्था, पवन चक्की, एटीएम मशीन, वाटर क्लीनर, चंद्रयान, प्रोजेक्टर आदि पूरे बत्तीस प्रकार के मॉडल्स बनाकर विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया। बच्चों के इस प्रदर्शनी में विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने निरीक्षण किया एवं उनके उत्साह को बढाते हुए प्रधानाचार्य अब्दुल रहमान ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है एवं समूह में कार्य करने की प्रेरणा भी मिलती है। रंगोली कार्यक्रम में भाग लेकर बच्चों द्वारा एक से एक रंगोली भी बनाया गया। बच्चे इस कार्यक्रम में भाग लेकर काफी उत्साहित नजर आये।
मौके पर रामलाल दास, नीरज कुमार, राजूरंजन सिंहा, मुकेश प्रसाद, मो. दानिस मलिक, सत्यम पंडित, विकास कुमार, प्रभाकर प्रकाश, मुन्ना कुमार सोनी, खुशबू प्रजापति, शिफत आरा, मोईन उद्दीन एवं युवराज कुमार सहित विद्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद थे।