कोडरमा। धनतेरस पर्व को लेकर पूरे अभ्रकांचल में शुक्रवार को जिले के विभिन्न बाजारों में खरीदारी के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने सोना, चांदी, बर्तनों, आभूषणों तथा दूसरे सामानों की जमकर खरीदारी की। दुकानदारों ने धनतेरस त्योहारों पर बिक्री बढ़ाने के लिए तरह तरह की लुभावने ऑफर के स्टिकर फ्लेक्स के जरिये, ग्राहकों को अपनी ओर खींच रहे थे। जिसका लोगों ने जमकर लाभ उठाया। बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए हर दुकानदार अपनी अपनी दुकान के आगे सेल काउंटर भी लगाए हुए थे। दोपहर के बाद झुमरीतिलैया में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके कारण झंडा चौक आसपास के इलाक़ों में भारी जाम की स्थिति नज़र आई।
लोग चांदी के गणेश, लक्ष्मी की मूर्तियों की खरीदारी करते नजर आए। वहीं महिलाओं की ज्यादा भीड़ ज्वेलर्स दुकानों में सोने व चांदी के सिक्कों की खरीदारी के लिए देखी गयी। कई दुकानों में खरीददारी के लिए लंबी कतार देखी गई। वहीं विभिन्न बाइक शोरुम में युवाओं की अच्छी खासी भीड़ बाईक खरीदारी को लेकर नजर आई। जबकि शहर के चुनिंदा कार शोरुम में भी लोगों की भीड़ देखी गई। बाइक व कार खरीदने वाले लोगों ने कई दिन पूर्व ही बुकिंग ऑफर के जरिये अपनी पसंद की कार बुक कराई थी, जिसकी डिलेवरी लेने पहुंचे। धनतेरस को लेकर झुमरीतिलैया समेत विभिन्न शहरी इलाकों में खरीदारी को लेकर भीड़ रही। कोडरमा व झुमरीतिलैया बाजार में धनतेरस की शाम करीब 70 करोड़ की खरीदारी का अनुमान है। कोडरमा व झुमरीतिलैया में भीड़ को नियंत्रण रखने के लिए जगह जगह पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी। वहीं खरददारी का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
वहीं मरकच्चो प्रखंड में भी धनतेरस पर खूब धन बरसा, करीब 5 से 10 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने जेवरात, सोने-चांदी के सिक्के, इलेक्ट्रॉनिक सामान, गिफ्ट आइटम, बर्तन, मोबाइल, बाइक, स्कूटी से लेकर घरेलू साज-सज्जा का सामान खरीदा। वहीं प्रखंड मुख्यालय मरकच्चो से लेकर ग्रामीण इलाकों में बाजार सुबह से ही गुलजार रहे, बर्तनों की दुकानों पर सुबह से ही भीड़ उमड़ने लगी। दोपहर होते-होते ऑटो, इलेक्ट्रानिक्स, कपड़ा व अन्य बाजार भी जगमग हो गये। वहीं महिलाओं से लेकर बच्चे, बड़े और बुजुर्ग सबने जमबर खरीददारी की।