कोडरमा। धनबाद रेल मंडल के परसाबाद रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरने के बाद हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया। जिससे स्टेशन के पास काम कर रहे एक मजदूर कि मौत, एक यात्री गंभीर रूप से घायल एवं तीन मजदूर घायल हो गये। घटना की सुचना मिलते ही रेलवे के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल यात्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उक्त यात्री कि मौत हो गई। बताते चलें कि घटना शनिवार की दोपहर 12.05 बजे की है। हादसे के बाद परसाबाद रेलवे स्टेशन की अप और डाउन ओवर हेड वायर की बिजली बंद कर दी गई। जिस कारण अप और डाउन लाइन पर परिचालन ठप रही।
मिली जानकारी के अनुसार रेल लाइन पर निर्माण कार्य में आरवीएनएल के 8 कर्मचारी साइट पर काम कर रहे थे, तभी हाईटेंशन तार टूट कर नीचे गिरता देख वे घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे। जिस कारण आरवीएनएल के एक कर्मचारी के सिर पर आइसोलेटर गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक मजदूर कि पहचान 26 वर्षीय छवी शेख पिता कैरूल शेख मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल एवं मृतक रेल यात्री कि पहचान 24 वर्षीय संजय मांझी पिता बालेष्वर मांझी ग्राम बतासपुर, बेला थाना गया बिहार निवासी के रूप में हुई है।