कोडरमा। जिला परिषद बोर्ड की बैठक अध्यक्ष रामधन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर स्वीकृति प्रदान की गई। इसके पूर्व विभिन्न विभागों से संचालित/क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा कर कई आवश्यक निर्देश देते हुए लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा गया।
बैठक के बाबत जानकारी देते हुए जिप अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बोर्ड पूरी गम्भीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से कई योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर स्वीकृति प्रदान की गई है, इसके तहत जिले के 26 प्रमुख स्थानों पर सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन की स्वीकृति प्रदान की गई है, कचरा प्रबंधन के तहत प्लास्टिक प्रोसेसिंग यूनिट की योजना को 15वें वित्त टाइड मद से लिए जाने की स्वीकृति दी गयी, इसके अलावे पंचायत भवन मरम्मती एवं बाउन्ड्रीवाल के अवशेष कार्य की घटनोतर स्वीकृति, परिसम्पत्ति निर्माण मद से निर्मित हाट बाजार को बंदोबस्त करने के प्रस्ताव को पारित किया गया। बैठक में स्व आय से योजनाओं को क्रियान्वित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति देने के अलावे विद्युत और मत्स्य विभाग से सम्बंधित मामले की जांच के लिए कमिटी के गठन करने का निर्देश दिया।
मौके पर डीडीसी ऋतुराज, उपाध्यक्ष निर्मला देवी, जिप सदस्य शांति प्रिया, गुड़िया देवी, रीता देवी, महादेव राम, नीतू यादव, केदारनाथ यादव, प्रीति कुमारी, महेंद्र यादव, लक्ष्मण यादव, नीतू कुमारी, प्रमुख सुषमा देवी, अंजू देवी, सत्यनारायण यादव, मंजू देवी, ललिता देवी, विजय कुमार सिंह के अलावे विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।