रांची (झारखंड)। राज्य के धनबाद स्थित आईआईटी (आईएसएम) के 98वें स्थापना दिवस और 43वें दीक्षांत समारोह की तैयारी जोरों पर हैं। स्थापना दिवस समारोह नौ दिसंबर को है जबकि दीक्षांत समारोह 10 दिसंबर को है। दीक्षांत समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। उप राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर डीसी वरुण रंजन, एसएसपी संजीव कुमार समेत अन्य अधिकारी रविवार को बरवाअड्डा स्थित एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और विशेष निर्देश दिए।
डीसी वरुण रंजन ने पत्रकारों को बताया कि उप राष्ट्रपति हवाई मार्ग से बरवाअड्डा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनका हेलीकॉप्टर यहीं उतरेगा। इसके बाद वह सड़क मार्ग से आईआईटी आईएसएम के लिए रवाना होंगे। वह आईएसएम में दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। एयरपोर्ट से आईएसएम तक जाने वाली सड़क का निरीक्षण किया गया है। दीक्षांत समारोह खत्म होने के बाद वह सड़क मार्ग से दुर्गापुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।उप राष्ट्रपति के रूट लाइन का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिये गये हैं।
एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं। उप राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को सड़क पर बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। उनके आगमन के समय रूट निर्धारित करने का भी ख्याल रखा जा रहा है ताकि वह समारोह में बेहतर तरीके से भाग ले सकें। साथ ही सड़क पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं।समारोह की समाप्ति के बाद वह आईएसएम से दुर्गापुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।