चतरा। पुलिस ने टीपीसी के दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए ईटखोरी थाना की पुलिस ने सरहैता के सतोनी जंगल से टीपीसी के दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है।
डीएसपी केदारनाथ राम ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि दोनों नक्सली सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें सरहैता गांव का रहने वाला मुकेश कुमार राणा और देवरिया गांव का रहने वाला भोला सिंह हैं। दोनों की गिरफ्तारी दो दिसंबर को की गई। एसपी को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस टीम गठित की गई थी, जिसमें डीएसपी केदारनाथ राम, प्रशिक्षु डीएसपी वसीम रजा, पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली, थाना प्रभारी बिनोद कुमार और अवर निरीक्षक बंटी यादव अनिल कुमार थे। पुलिस टीम ने सरहैता सतोनी जंगल में छापेमारी कर दोनों उग्रवादियों को पकड़ा। दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
गिरफ्तार नक्सली मुकेश राणा के खिलाफ तीन जिलों चतरा, हजारीबाग और गिरिडीह में लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं। वह कई जगह वारदात को अंजाम दे चुका है। पुलिस उसे कई साल से तलाश रही थी। चतरा एसपी राकेश रंजन की सक्रियता से इसकी गिरफ्तारी हो सकी। इसके खिलाफ आगजनी, लेवी और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।