WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
धनबाद। एक सप्ताह पूर्व जिस जेल में छापेमारी के दौरान चुनौटी और सिर्फ चम्मच मिला था आखिर उसी जेल में एक सप्ताह के भीतर नामीग्रामी अपराधी की एक दो नहीं, बल्कि छह गोलियां मार कर हत्या कर दी जाती है, वो भी दिनदहाड़े।
रविवार की दोपहर करीब तीन बजे पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपित और शूटर अमन सिंह जिसके खिलाफ धनबाद के विभिन्न थानों में हत्या और रंगदारी के दर्जनों मामले दर्ज है, उसकी अज्ञात अपराधियों द्वारा जेल की चहारदीवारी के भीतर गोली मारकर हत्या कर दी गई।
इस संबंध में घंटों धनबाद जेल में तफ्तीश कर बाहर निकले उपायुक्त वरुण रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजीव कुमार ने कहा कि गोली चलाने वाले कि पहचान कर ली गई है। इससे लगातार पूछताछ जारी है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों और कारण को लेकर तफ्तीश जारी हैं।