रांची। रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को नगड़ी स्थित नयासराय रेलवे क्रासिंग (जगरनाथपुर) में बन रहे एप्रोच सड़क, रांची रेलवे स्टेशन दूसरा पहुंच पथ परियोजना और सिरमटोली चौक से राजेंद्र चौक मेकॉन गोल चक्कर फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। इस दौरान चल रही परियोजनाओं के काम में तेजी लाते हुए ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी परियोजना ससमय पूरा हो यह हमारी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि वह लगातार निरीक्षण करते रहेंगे, जब तक सारी परियोजना पूरी नहीं हो जाती है।
डीसी ने नगड़ी स्थित नया सराय रेलवे क्रॉसिंग जगरनाथपुर रांची में बन रहे एप्रोच सड़क का निरीक्षण करने के दौरान कार्यपालक अभियंता को कहा कि यह सड़क अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। साथ ही यह रेलवे क्रॉसिंग मुख्य लाइन में आता है, यहां से प्रमुख ट्रेनें गुजरती है, जिस कारण यहां एप्रोच सड़क का निर्माण कार्य जल्दी पूरा कराना जरूरी है। यह सड़क महत्वपूर्ण इमारत जैसे-उच्च न्यायालय, विधानसभा, प्रोजेक्ट बिल्डिंग आदि को जोड़ती है। इसलिए इसे मार्च 2024 के अंत तक पूरा कर लें।
डीसी ने रांची रेलवे स्टेशन दूसरा एप्रोच रोड जो नेपाल हाउस के पास शहीद गोरखा चौक से शुरू होकर रांची रेलवे स्टेशन के पीछे तक प्लेटफॉर्म नंबर-5 तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण कर कार्य जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण क्रम में डीसी ने राजेंद्र चौक से महात्मा गांधी रोड से पंचवटी चौक पुल निर्माण और सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को ससमय इसे पूरा करने का निर्देश दिया।
डीसी ने सिरमटोली फ्लाईओवर का निरीक्षण करते हुए यहां की कार्य प्रगति के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण से शहर में जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। इस दौरान कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग ने डीसी से तीनों परियोजना में संरचना हटाने के लिए दंडाधिकारी नियुक्त करने का निवेदन किया, ताकि निर्माण कार्य में और तेजी लायी जा सके। डीसी ने कहा कि रांची शहर में चल रही सभी परियोजनाओं में सभी रैयतों के मुआवजे का भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है, ताकि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हो।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग इसराइल मंसूरी, सहायक अभियंता पथ निर्माण विभाग सुमन कुमार, कनीय अभियंता पथ निर्माण विभाग रंजीत कुमार, संवेदक नया सराय परियोजना अरविंद कुमार सिंह सहित सभी कई अधिकारी उपस्थित थे।