गढ़वा। जिले के रंका थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की सुबह हाथियों के एक झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने एक महिला और उसकी बच्ची को कुचल डाला, जिसके बाद महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। हाथियों ने चार ग्रामीणों के घरों को भी पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। तबाही मचाने के बाद हाथियों का झुंड जंगल की तरफ चला गया।
ग्रामीणों के अनुसार, 10 हाथियों का झुंड अहले सुबह तीन से चार बजे रंका थाना क्षेत्र के चुटिया चमरटोलिया गांव पहुंचा और ग्रामीणों के घरों पर हमला बोल दिया। लोग घबराकर भागने लगे। इसी बीच एक हाथी घर में सोई महिला ममता शर्मा एवं उसकी बेटी सपना शर्मा को कुचल दिया। ममता शर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि उनकी बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है।
इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आये और एनएच-343 को जाम कर दिया। इस दौरान करीब दो घंटे तक छत्तीसगढ़ और झारखंड को जोड़ने वाली सड़क जाम रही। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाया। वन विभाग के अफसरों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जिन परिवारों को जान-माल की क्षति हुई है, उन्हें सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा।