लातेहार। लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के हेसाबर जंगल में छापामारी कर टीएसपीसी नक्सली संगठन के सब जोनल कमांडर सहदेव गंझु को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली के पास से एक देसी बंदूक और पांच जिंदा गोली बरामद हुई है।
इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन टीएसपीसी के उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए बालूमाथ के हेसाबर जंगल में जमे हुए हैं। इस सूचना के बाद पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बनाई गई और उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई। पुलिस को देखकर उग्रवादी भागने लगे। परंतु पुलिस ने एक नक्सली को धर दबोचा। जबकि अन्य उग्रवादी वहां से फरार हो गए। छानबीन में उसके पास से एक देशी पिस्तौल और गोलियां बरामद हुई।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी सहदेव लातेहार जिले के बरियातू का रहने वाला है। इस पर लातेहार जिले के अलावे आसपास के विभिन्न जिलों में लगभग 20 से अधिक नक्सली घटनाओं के मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि सहदेव का मुख्य धंधा ठेकेदारों से रंगदारी की मांग करना था। यह ठेकेदारों और व्यवसाईयों को धमकी देकर पैसे की मांग करता था। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी से पूछताछ के बाद पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।