बोकारो: डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड द्वारा निर्मित पकरियाटांड रोड का संयुक्त रुप से उद्घाटन चास बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी एवं डालमिया सीमेंट के बोकारो ईकाई प्रमुख प्रिय रंजन द्वारा ग्रामीणों को कलश प्रदान कर किया गया l बीडीओ श्री चौधरी ने पकरियाटांड के ग्रामीणों को बधाई देते हुए डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की प्रतिबद्धता निभाने के प्रयासों की सराहना की। मौके पर उपस्थित ईकाई प्रमुख प्रिय रंजन ने सभी ग्रामीणों का स्वागत करते हुए कहा कि जिस प्रकार प्लांट लगाने एवं आगे बढ़ाने में हमें ग्रामीण सहयोग करते हैं उसी प्रकार डालमिया सीमेंट भी ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान को लेकर तत्पर व जागरूक है।
इस रोड का निर्माण इसी कड़ी में किया गया एक प्रयास है। मालूम हो कि कच्ची सड़क होने के कारण पकरियाटांड गांव से बालीडीह जाने के लिए ग्रामीणों को लगभग 15 किमी की लम्बी दूरी तय करनी पड़ती थी परन्तु अब इस नई सड़क बन जाने के फलस्वरूप यह दूरी मात्र 6 किमी हो गई l ग्रामीणों ने संयंत्र के इस प्रयास का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस नई सड़क बन जाने के बाद बोकारो जिले से उनका जुड़ाव और भी मजबूत हो गया है l उक्त कार्यक्रम में यूनिट टू के वरिष्ठ जीएम, प्रोजेक्ट संतोष कुमार सिंह, एचआर हेड डॉ बलराम पंडा, प्रोजेक्ट1के जीएम टेक्निकल सुभाष कुमार, सीएसआर प्रमुख उमेश प्रसाद, निशा हेमब्रम, सदस्य जिला परिषद बासुकी देवी, विभिन्न पंचायतों के मुखिया व उपमुखिया में मुख्य रूप से रजनी देवी, लीलावती देवी, रेखा देवी, गणेश ठाकुर, राजु महतो, शिव चरण माझी सहित पकरियाटांड के ग्रामीण एवं संयंत्र के विभागीय प्रमुख उपस्थित थे।