रामगढ़ । शहर के गोलपार में ग्रीन गोला की सरकारी जमीन पर भू माफियाओं की दखल किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए डीसी चंदन कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने तत्काल जिले के सभी अधिकारियों को इस मुद्दे पर अलर्ट किया। साथ ही कहा कि भू माफियाओं का एक भी कदम अगर उठा तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हो जाएगी। डीसी के निर्देश के बाद एसडीओ शीलवंत कुमार भट्ट और रामगढ़ अंचल अधिकारी सत्येंद्र कुमार पासवान गोलपार के उस सरकारी जमीन पर पहुंचे जिसको लेकर पिछले दो वर्षों से भू माफियाओं की चहलकदमी हो रही है। इस बार जिला प्रशासन ने यह ठान लिया है कि इस सरकारी जमीन पर किसी भी तरीके का निर्माण अगर हुआ तो उसपर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
24 घंटे में सरकारी जमीन से हटेंगे अतिक्रमणकारी
ग्रीन गोला की सरकारी जमीन की जांच करने पहुंचे एसडीओ शीलवंत कुमार भट्ट ने वहां मौजूद फुटपाथी दुकानदारों को भी 24 घंटे का अल्टीमेट आइटम दिया है। उन्होंने कहा है कि यहां सरकारी भवन में मतदान केंद्र बनाया जाता है। आगामी चुनाव के मद्देनजर यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन और भवन के आसपास किसी भी प्रकार की दुकान नहीं लगेगी। अगर 24 घंटे के अंदर दुकान नहीं हटती है तो संचालकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारी जमीन को लेकर सौंपेंगे विस्तृत रिपोर्ट
ग्रीन गोला की जमीन पीडब्ल्यूडी के द्वारा अधिग्रहित की गई है। इसके पुख्ता दस्तावेज रामगढ़ कैंटोनमेंट बोर्ड के पास भी हैं। लेकिन भू माफियाओं ने दस्तावेजों में हेर फेर कर उसे पर अपना दावा किया था। जब विवाद काफी बड़ा तो रामगढ़ थाना प्रभारी ने सभी दावेदारों को पक्षकार बनाते हुए रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में वाद दायर किया था। अनुमंडल न्यायालय से भी भू माफियाओं को कुछ हासिल नहीं हुआ।