कोडरमा। सैनिक स्कूल तिलैया में वार्षिक एथलीट प्रतिस्पर्धा 2023-24 का आरंभ हो चुका है। विद्यालय के बारह जाबाज़ गृहों के बीच प्रतिवर्ष सम्पन्न होने वाली इस एथलीट प्रतिस्पर्धा का उद्घाटन, जय हिन्द आवासीय विद्यालय के पूर्व छात्र, डीडीसी ऋतुराज के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के द्वारा मशाल-प्रज्ज्वलन कर किया गया।
सैन्य छात्र- छात्राओं के उत्कृष्ठ मार्च पास्ट परेड के द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी। जिसमें सारी टीमों ने अपने- अपने गृह-ध्वज के साथ परेड किया तथा खेल-भावना की शपथ ली। इसके साथ ही ’वार्षिक एथलीट प्रतिस्पर्धा 2023-24’ के बैनर तले, आज विद्यालय के बारह गृहों के कुल 408 सैन्य-छात्र, बालक एवं बालिका के विभिन्न वगों में अपने शौर्य-प्रदर्शन के लिए मैदान में उतर गए हैं। 03 जनवरी से 06 जनवरी तक चलने वाले इस चार दिवसीय आयोजन में 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 400 मीटर रेस एवं 4ग्100 रीले रेस, 4ग्400 रीले रेस, 800 मीटर रेस के समानांतर गोला-क्षेपण, भाला-क्षेपण, ऊंची कूद व लंबी कूद इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू हो गया है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने सैन्य-छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ’वार्षिक एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा’ के रूप में किया जा रहा यह खेल-उत्सव छात्र-जीवन का एक बहुत बड़ा उत्सव है। छात्र इसमें स्वयं को पहचानने का अवसर पाते हैं। इतने बड़े आयोजन के निहितार्थ यही हैं कि सभी छात्र खेल-भावना से खेलते हुए अपनी मूल प्रतिभा को पहचानें और निखारे। वहीं भारतीय थल सेना के वरिष्ठ अधिकारी एवं प्राचार्य कर्नल एस. मोहनराव आर. ने अपनी शुभेच्छा प्रेषित कर सैन्य-छात्रों को उत्कृष्ठ खेल भावना के साथ खेलने व सर्वोच्च मानदंडों के अनुरूप प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान उप-प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल लालनुन सियामा, प्रशासनिक अधिकारी विंग कमांडर अनंत श्रीवास्तव के साथ अन्य लोग मौजूद थे। यह वार्षिक स्पर्धा सरफराज अख्तर के निर्देशन में जारी है। जबकि इस कार्यक्रम का समग्र समन्वयन राष्ट्रीय पुरष्कार प्राप्त, वरिष्ठ अध्यापक मनोरंजन पाठक के द्वारा किया गया।