रामगढ़। कोयलांचल के सबसे बड़े कोलियरी में शामिल सिरका अरगड्डा कोलियरी को पांच वर्षों के बाद विभाग ने सीटीओ दिया है। सीटीओ मिलते ही सिरका में लोकल सेल की भी शुरुआत हो गई है। बुधवार को लोकल सेल की कमेटी बना कर विधिवत पूजा पाठ भी किया गया। इस पूजा में बैठे आजसू के मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो ने बताया कि लोकल सेल की शुरुआत होने से स्थानीय कामगारों में एक नई उम्मीद जगी है।
जल्द ही सिरका अरगड्डा माइंस में सीसीएल खनन करना शुरू करेगा। स्थानीय लोगों को भी उनका हक मिलेगा। जिससे उनके परिवार में वर्षों से फैली निराशा दूर हो जाएगी। तिवारी महतो ने कहा कि पॉल्यूशन क्लीयरेंस नहीं मिलने की वजह से अरगड्डा कोलियरी वीरान हो गया था। काम नहीं होने की वजह से इस क्षेत्र में रहने वाले लोग और कामगार पलायन करने को विवश हो गए थे। आज एक बार फिर उन सभी परिवारों की आंखों में उम्मीद की किरण नजर आई है। इस लोकल सेल में स्थानीय लोगों को शामिल किया जाना है, ताकि सीसीएल का काम भी बेहतर तरीके से हो सके। इस मौके पर सिरका जीएम, प्रोजेक्ट आफिसर व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।