गिरिडीह। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सोमवार को गिरिडीह जिलांतर्गत धनवार प्रखंड के ग्राम पंचायत बलहारा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मरांडी ने मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े नौ वर्षों में गांव, गरीब, किसान, वंचित, युवा, महिला, आदिवासी, दलित सभी वर्गों को मोदी सरकार ने विकास की मुख्यधारा से जोड़ा। उन्होंने कहा कि चाहे इज्जत घर के रूप में करोड़ों शौचालय का निर्माण हो, प्रधानमंत्री आवास में पक्का घर हो, किसानों के खाते में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये किसान सम्मान निधि हो, जनधन खाता हो, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पांच लाख रुपये तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा की गारंटी हो, पेंशन योजनाएं हो, गैस सिलेंडर, चूल्हा हो, प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल की व्यवस्था हो, सभी ने आम आदमी के जीवन स्तर को ऊंचा किया है।
उन्होंने कहा कि आज भी बहुत सारे लोग योजना से जुड़ नहीं पाए हैं जिसका समाधान विकसित भारत संकल्प यात्रा में पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का संकल्प जन जन को योजनाओं से जोड़कर ही पूरा किया जा सकता है।
उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवम सरकारी पदाधिकारियों को आम आदमी और जरूरतमंदों तक योजनाओं को पहुंचाने का आह्वान किया। मरांडी ने लाभुकों के बीच आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया।