कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कोडरमा, समर्थ आवासीय विद्यालय डोमचांच, राजकीय आदर्श उत्क्रमित उच्च विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय व उत्क्रमित मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।
उपायुक्त द्वारा सर्वप्रथम कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कोडरमा का निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने विद्यालय के खाली मैदान को समतलीकरण कर खेल मैदान योजना लेने का निर्देश बीडीओ को दिया। तत्पश्चात् उन्होंने क्लास 12वीं, 11वीं, 10वीं, 9वीं और 8वींं क्लास का निरीक्षण कर बच्चियों की दी जाने वाली शिक्षा की जानकारी ली। बच्चियों ने शिक्षा की कमी के बारे में बताया, इस पर उपायुक्त ने आरसेटी लैब में कोर्स से संबंधित पीपीटी के माध्यम से बच्चियों को पढ़ाने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किन्हीं बच्चियों को कोर्स से संबंधित दिक्कतें हैं डाउटफुल सेंशन चलाकर उनके दिक्कतें को दूर करने का निर्देश वार्डेन को दिया गया। उन्होंने विद्यालय में स्थापित लैब व पुस्तकालय का जायजा लेते हुए शिक्षकों को लैब सेट करने का निर्देश दिया गया।
कुछ क्लास में बच्चियों को बैठक के लिए बेंच व डेस्क नहीं होने पर उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को तत्काल बच्चियों के लिए बेंच व डेस्क की व्यवस्था करने का निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया की बच्चियों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यालय में पानी की व्यवस्था को लेकर कहा कि बोरिंग की जांच करते हुए उसे मरम्मत करना सुनिश्चित करेंगे। मौके पर एसडीओ रिया सिंह, डीईओ सह डीएसई नयन कुमार, बीडीओ, सीओ आदि मौजूद थे।