कोडरमा। ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बी.एड. सत्र 2023-2025 के प्रशिक्षु नेहा कुमारी एवं सोनाली कुमारी सिंह का राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में चयन किया गया। ज्ञात हो कि विगत 5 एवं 6 जनवरी को हजारीबाग में अवस्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय विभिन्न प्रतियोगी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिसमें महाविद्यालय की बी.एड. सत्र 2023-25 की प्रशिक्षु सोनाली कुमारी सिंह ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी एवं दस हजार रूपए का चेक प्राप्त किया। इसके पश्चात आगामी 12 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रांची में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में सोनाली सिंह प्रतिभाग करेंगी।
वहीं 9 जनवरी 2024 को ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में ज़िला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के बीएड सत्र 2023-25 की प्रशिक्षु नेहा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नेहा कुमारी भी राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के चैयरमैन मनीष कपसीमे, सचिव अविनाश कुमार सेठ एवं डॉ. संजीता कुमारी ने दोनों प्रशिक्षुओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगी प्रतियोगिता में उत्तम प्रर्दशन करने की शुभकामनाएं दी।