कोडरमा। सेक्रेड हार्ट स्कूल झुमरीतिलैया को वर्ष का उभरता हुआ विद्यालय का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इस विद्यालय को राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर आठवां स्थान तथा जिला स्तर पर पहला स्थान प्राप्त हुआ है, जो अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस बारे में विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार और प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने बताया कि दिल्ली में द-लीला एवीयंश कन्वेंशन न्यू दिल्ली में आयोजित जी-20 शिक्षा शिखर सम्मेलन 2024 में विद्यालय को यह पुरस्कार मिला है। उन्होंने बताया कि भारत इंस्टीट्यूशन एलिट कॉफी टेबल बुक में इस विद्यालय का आर्टिकल प्रकाशित हुआ था। इसी किताब का लोकार्पण दिल्ली में हो रहा था, जहां पर प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया और मोमेंटो तथा सर्टिफिकेट दिया गया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त के अलावा इग्नू के प्रो. वाइस चांसलर प्रोफेसर एमएम पंत, भारत सरकार के स्कूल एंड मास एजुकेशन फॉर्मर सेक्रेट्री अनिल स्वरूप, एनआईओएस के फॉर्मर चेयरमैन प्रोफेसर सीबी शर्मा, सीबीएसई के पूर्व अध्यक्ष विनीत जोशी, सीबीएसई के डायरेक्टर एकेडमिक्स जोसेफ इमानुएल, सिटी इंटरनेशनल स्कूल लखनऊ की संस्थापिका सुनीता गांधी अतिथि के रूप में मौजूद थे। बता दें कि विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार के कुशल निर्देशन में विद्यालय पिछले कई वर्षों से सफलता का कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। वहीं प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि यह विद्यालय के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है और विद्यालय परिवार को गौरवान्वित करने वाला क्षण है। जिला भर में नंबर वन बनना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि इस पोजीशन को बनाए रखने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
विद्यालय की इस उपलब्धि पर पूर्व प्राचार्य नवीन कुमार, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार, दीपक सर्राफ, सुभय कुमार, आशुतोष गौतम, संजय तिवारी, जेपी सिंह, विक्रम कुमार, शंकर कुमार, फैयाज कैशर, अभिलाषा सिंह, पायल सिंह, विशाल आनंद, पवन ठाकुर, सतीश कुमार, विक्की कुमार, हंसपाल कुमार, राकेश पांडेय, कुंदन राणा, अनमोल रतन, प्रियंका सिंह, अलका सिंह, रूबी वर्मा, राहुल कुमार, चंदन पांडेय, किशोर कुणाल, संजय कुमार, सुनील पाठक समेत अन्य शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने हर्ष जताया है।