कोडरमा। झारखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ की एक बैठक आर.के. प्लस टू उच्च विद्यालय कोडरमा में आहुत की गयी। बैठक में शिक्षकों के हित से संबंधित लंबित मामलों पर जिला कार्यालय की उदासीनता व अड़ियल रवैये पर क्षोभ व्यक्त किया गया। वहीं संघ ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि शिक्षक हित के लंबित मामलों को लेकर जिला कार्यालय का घेराव व धरना प्रदर्शन करेगा।
जिला कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आर.डी.डी.ई. उत्तरी छोटानागपुर की अध्यक्षता में गठित जांच कमिटि के जांच पर संघ ने कड़ा एतराज जताया है और चिन्हित शिक्षकों को बुलाकर डरा-धमकाकर उनसे लिखवाया गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। इससे संबंधित एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र आर.डी.डी.ई. उत्तरी छोटानागपुर से मिलकर उनके कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपेगा। उन्होंने कहा कि पता चला है कि कुछ चिन्हित शिक्षकों का सेवा सत्यापन का कार्य कार्यालय द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र उपायुक्त से मिलेगा और मांग करेगा कि जिन शिक्षकों का सेवा अवधि दो वर्ष पूर्ण हो चुका है, सत्र का सेवा संपुष्टि एक साथ किया जाय।
बैठक में राधेश्याम शुक्ला, आलोक कुमार, अमित कुमार, प्रदीप दास, महेश कुमार यादव, प्रदीप कुमार, सुनिल यादव, आनंद सिंह यादव, ओम प्रकाश सिन्हा, राजेश यादव, राकेश कुमार, रामेश्वर साव, बाल्मीकि कुमार, बीरेन्द्र दास, श्याम सुन्दर यादव, मो. अलताफर रहमान, संजीव गुप्ता, विद्या सागर पासवान, संजय वर्मा, राम कृपाल सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।