कोडरमा। नगर प्रशासक शशि शेखर सुमन के नेतृत्व में कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान विभिन्न दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर सिंगल यूज प्लास्टिक के क्रय विक्रय व इस्तेमाल के आरोप में कई दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया, साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक थर्माकोल से बने विभिन्न सामग्रियों को जप्त किया गया और भविष्य में ऐसी सामग्रियों की खरीद बिक्री नहीं करने का सख्त हिदायत दिया।
इसके अलावा खुले में मांस बेचने के आरोप में दो दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया। वहीं नगर प्रशासक ने सभी दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक नहीं बेचने और ना ही इसका इस्तेमाल करने की बात कही। इसके अलावा मांस विक्रेता को खुले में मांस की बिक्री नहीं करने, ग्लास के फ्रेम के अंदर दुकान संचालित करने, ट्रेड लाइसेंस लेने आदि का निर्देश दिया। मौके पर नगर प्रबंधक अभिषेक प्रकाश, सुरेश राम, सनी कुमार, संतोष कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे।