रामगढ़ । रामगढ़ प्रखंड के कैथा कृषि विभाग के समीप कृषक पाठशाला के निर्माण में आ रही अड़चन दूर हो गई है। रविवार को रामगढ़ अंचल अधिकारी सत्येंद्र कुमार पासवान ने ग्रामीणों को स्पष्ट रूप से यह बताया गया कि वह जमीन पूरी तरीके से सरकारी है। वह कृषि विभाग को आवंटित की गई है। भूमि का अधिग्रहण वर्षों पूर्व हो चुका है और उसका मुआवजा भी कैथा गांव के ग्रामीणों को दिया जा चुका है। पिछले 5 दिनों से रामगढ़ अंचल अधिकारी ने ग्रामीणों को यह समझने की कोशिश की थी। लेकिन गांव की कुछ महिलाएं समझने को तैयार नहीं थी। रविवार को गांव के कुछ प्रबुद्ध नागरिकों ने इसमें पहल की। जब अंचल अधिकारी के साथ वार्ता करने ग्रामीण पहुंचे तो सारी स्थिति स्पष्ट हो गई।
राज्य सरकार का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट होगा पूरा
कृषि विभाग की जमीन पर ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे विवाद को खत्म करने के लिए पहुंचे कार्यपालक दंडाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि सरकार का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट कृषक पाठशाला अब आसानी से पूरा होगा। उन्होंने बताया कि डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर पुलिस फोर्स के साथ वे कृषि विभाग की उस जमीन पर पहुंचे हैं। पिछले कई दिनों से स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जमीन को लेकर विवाद किया जा रहा था। लेकिन उन्हें यह स्पष्ट कर दिया गया है कि यह जमीन उनकी नहीं है, बल्कि सरकार की है।
पाठशाला में किसानों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
कृषक पाठशाला में किसानों को बेहतर तरीके से खेती करने के गुर सिखाए जाएंगे। यहां तक की उन्हें कृषि से संबंधित व्यापार के बारे में भी बताया जाएगा। किस फसल से किसानों को कितना लाभ होना है और किस तरह के व्यापार से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, इन सभी बिंदुओं पर उन्हें ट्रेनिंग मिलेगी। मत्स्य पालन करने वाले, मुर्गी पालन करने वाले, पशुपालकों को हर बीमारी और आर्थिक तरीके से उत्थान करने के विषय में भी बताया जाएगा।