कोडरमा। मकर संक्रांति को लेकर ध्वजाधारी धाम मे पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता के द्वारा चूडा-दही सह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके पूर्व ज़िप अध्यक्ष अपने नवालशाही स्थित निवास स्थल से सुबह 10 बजे निकल कर कोडरमा बाजार स्थित हनुमान मंदिर पहुंची। यहां पूजा-अर्चना के उपरांत जुलूस की शक्ल में पैदल ध्वजाधारी धाम पहुंची। यहां लोगों ने उनका अभिनंदन किया।
वहीं पूजा-अर्चना के बाद भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं गायक राकेश राजपूत, धीरज पांडेय, नवीन पांड्या, नवीन सिन्हा, रवि दाहिमा ने भजन गाए। जबिक राजेश भदानी ने भोला बाबा तेरी पर नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि यह त्योहार सद्भाव के साथ रहने को प्रेरित करता है। उन्होंने लोगों के सुख, शांति एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
कार्यक्रम में गांडेय के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, बरही के अरुण साहू, महुरी वैश्य महामंडल उपाध्यक्ष रवि कपसीमे, पूर्व उपप्रमुख बृजनन्दन यादव, डोमचाच नगर पंचयात के निवर्तमान अध्यक्ष राजकुमार मेहता, उपाध्यक्ष पप्पू मेहता, कोडरमा नगर पंचायत की निवर्तमान उपाध्यक्ष कुलबीर सलूजा, ब्यूटी सिंह, सुषमा सुमन, चंदन यादव, सूरज यादव, इंद्रदेव राम, अरशद खान, बंटी ओझा, सूर्य देव मोदी, पंकज बर्णवाल, अजित आज़ाद, सुषमा सुमन, अमर गुप्ता, डॉ. प्रमोद बर्णवाल, डॉ. सुनील बर्णवाल, डॉ. नीरज शाहा, राजेश सिंह, प्रमोद कुमार, मनोज वर्मा, नवल किशोर प्रसाद, अनिल वर्मा समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।