सतगावां (कोडरमा)। प्रखंड संसाधन केंद्र में मंगलवार को निपुण भारत मिशन योजना के तहत एफएलएन का प्रशिक्षण की शुरुआत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शेख शकील अहमद एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक उपाध्याय ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।
वहीं प्रशिक्षक जमील अख्तर और नीतीश कुमार ने इस प्रशिक्षण के उद्देश्य के बारे में बताया की प्राथमिक विद्यालय के तीन से नौ वर्ष आयु के बच्चे का बुनियाद अच्छा होना चाहिए, जहां एक ऐसे वातावरण का निर्माण करना है, जिसमे बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को पर्याप्त रूप से सशक्त किया जाय। इसके तहत प्रत्येक बच्चा कक्षा तीन के अंत तक पढ़ने, लिखने व बुनियादी संख्या ज्ञान के स्तर को प्राप्त कर सके। इसके तहत बच्चे अच्छे स्वास्थ्य एवं विकास को प्राप्त कर सके, बच्चे प्रभावी संवाद स्थापित करने में निपुण बन सके एवं अपने वातावरण से जुड़ते हुए सीखने की प्रक्रिया में शामिल हो सके।
मौके पर मो. शहजाद, बिरेंद्र कुमार, पंकज महतो, राजेश करमाली, रितेश कुमार, प्रमोद सिंह, सुधीर कुमार, प्रणव मुरारी, बिनोद मंडल, अनिल यादव, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार, रंजित कुमार, हसीबा खातून, अर्चना कुमारी, पूनम प्रसाद, राधा कुमारी, सुनीता कुमारी, अमन कुमारी, मिथलेश कुमार, अफरोजा खातून, मनु प्रसाद यादव आदि मौजूद थे।