साहिबगंज। सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के लगातार समन के विरोध में बुधवार को झामुमो का बंद असरदार रहा। झामुमो ज़िला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सुबह 8 बजे शहर के ग्रीन होटल चौक पर बांस-बल्ला लगा कर एनएच-80 जाम कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नाराबाजी की। इस दौरान सुबह से ही शहर की ज्यादातर दुकानें बंद रहीं।
वहीं कार्यकर्ताओं ने इक्का-दुक्का खुली हुई दुकानों को घूम-घूम कर बंद कराया। ज़िला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने बताया कि राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार जनता के हित में कार्य कर रहे हैं। विपक्षी भाजपा घबरा कर केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लेकर उन्हें लगातार परेशान कर रही है। जिसे झामुमो कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
मौके पर नगर सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव, जिला परिषद सांसद प्रतिनिधि राजू अंसारी, सदर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रो मोज़म्मिल हक़, आफताब आलम, शिवसेना जिला प्रमुख मुरली धर तिवारी, कामरान अहमद, गोपाल यादव,सद्दाम अंसारी, नीलेश यादव ,सादबुल रहमान,जाबिर अंसारी,आफताब खान,सप्पू,तारीफ,मंगल,शाहरुख,कुद्दुस,मिस्टर,वारिस अली सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।