WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पाकुड़। समाजसेवी लुत्फुल हक ने बुधवार को हिरणपुर प्रखंड के सीतपहाड़ी पंचायत के 25 गांवों के 3 हजार गरीब ,असहाय व जरूरतमंद लोगो के बीच कंबल और टोपी का वितरण किया। जिले में 10 हजार कंबल और टोपी वितरण का लक्क्ष पर निकले समाज सेवी लुत्फुल हक ने सीतपाहाड़ी के अलावे मंझलाडीह, महारो, फतेहपुर ,कस्तूरी आदि गांवों के गरीब व बेसहारा लोगो के बीच कंबल व टोपी वितरण किया।
बढ़ते ठंड में कंबल और टोपी पाकर लोगों काफी खुश दिखे। श्री कह ने कहा की मेरे द्वारा हमेशा से गरीब असहाय लोगो को कंबल वितरण,राशन , भोजन सहित अन्य सेवा के नियंत्रण जारी है , ओर ये सेवा आगे चलता रहेगा , असहाय व जरूरतमंद लोगों का सेवा करने से मुझे काफी सुकून मिलता है। कंबल और टोपी पाकर लोगो ने समाजसेवी लुत्फुल हक के बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना किया।