कोडरमा। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के इस्तीफे के बाद राज्य में बदलते हालात को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज व एसपी अनुदीप सिंह की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई। वहीं बीडीओ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डीसी व एसपी ने संयुक्त निर्देश जारी कर जिले के विभिन्न स्थलों में दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को बल के साथ प्रतिनियुक्त करते हुए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था चाक चौबंद रखने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया।
डीसी व एसपी ने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लेने, सोशल मीडिया पर कड़ी निगाह रखने आदि का निर्देश दिया। वहीं डीसी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विधि व्यवस्था समेत किसी भी अन्य प्रकार की समस्या होने पर तत्काल इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दें। वहीं जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचें, अफवाह फैलाने वालों की जानकारी अविलंब जिला प्रशासन को दें।
मौके पर एसी अनिल तिर्की, एसडीओ रिया सिंह, डीटीओ विजय कुमार सोनी, डीएसओ अविनाश पुरेन्दू, प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी आदि मौजूद थे।