WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
मरकच्चो (कोडरमा)। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के आदेशानुसार थाना क्षेत्र के कोडरमा कोवाड मुख्य मार्ग पर राधा पेट्रोल पंम्प के समीप से मरकच्चो थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान ने अभियान चलाकर ओवरलोड बोल्डर लदे पांच हाइवा को जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार पांचों हाइवा पत्थर लोड कर बरियारडीह की ओर आ रहा था, इसी दौरान पहले से मौजूद पदाधिकारियों ने बोल्डर लदे उक्त पांचों हाइवा को रुकवाकर जांच की।
वहीं पांचों हाइवा में ओवरलोड बोल्डर लदा पाया गया। वहीं वाहन को जब्त कर अग्रेषित कार्रवाई के लिए मरकच्चो थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। वहीं दूसरी ओर नवलशाही थाना प्रभारी सोनी प्रताप ने थाना भवन के समीप वाहन जांच अभियान चला कर ओवर लाॅड एक हाईवा को जप्त करते हुए अग्रसर कारवाही हेतु थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है।