मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड मुख्यायलय के दक्षिणी पंचायत स्थित भगवतीडीह नवनिर्मित मंदिर परिसर में 11 दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की तैयारी पूर्ण हो गई है।
उक्त बातों की जानकारी यज्ञ समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण पांडे, उपाध्यक्ष रामदेव यादव, कैलाश सिंह, सचिव गौरी शंकर सिंह, उपसचिव तपेश्वर पांडे, कोषाध्यक्ष बबलू यादव और मनोज पांडे ने संयुक्त रूप से बताया कि 14 फरवरी की सुबह 11 बजे भव्य कलश यात्रा निकलेगी। मंदिर व मंदिर परिसर दुल्हन की तरह सज कर तैयार है। नगर भ्रमण के साथ ही महायज्ञ का शुभारंभ होगा, इसके लिए कलश की व्यवस्था की गई है। जो महिला, युवती इस यात्रा में शामिल होंगी उन्हें मंदिर की ओर से कलश की व्यवस्था कराई जाएगी। मंदिर परिसर में महायज्ञ कार्यक्रम के आयोजकों व श्रद्धालुओं की ओर से भव्य सजावट की गई है।
24 फरवरी को महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। वहीं दूसरी ओर चोपनाडीह पंचायत के ग्राम बेलाडीह, ताराटांड़ में 14 फरवरी से आयोजित 9 दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकली जाएगी। उक्त बातों की जानकारी यज्ञ समिति के अध्यक्ष मुंशी यादव, सचिव बाबूलाल यादव, कोषाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से दी।