डोमचांच (कोडरमा)। जी.एस. पब्लिक स्कूल में गुरुवार को विद्यालय प्रांगण में 2023-24 सत्र के 10वीं व 12वीं के सभी छात्र-छात्राओं को मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया, साथ ही क्लास नाइंथ के बच्चे तथा इलेवंथ के बच्चों ने अपने सीनियर के फेयरवेल विदाई समारोह में एक से बढ़कर एक नृत्य-गीत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वहीं विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बच्चों को संबोधन में कहा कि यह तो हम सभी जानते हैं कि छात्र और शिक्षक दोनों ही एक दूसरे के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और इनका आपस में महत्वपूर्ण संबंध होता है। यूं कह सकते हैं की छात्र और शिक्षक एक दूसरे के पूरक होते हैं।
शिक्षक भले ही छात्रों को शिक्षित करते हैं, मगर उन्हें अपने छात्रों से भी बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है। जहां एक तरफ वो उन्हें किताबी शिक्षा के साथ-साथ, अनुशासन और संस्कार का पाठ पढ़ाकर उन्हें समय का पाबंद और एक जिम्मेदार व्यक्ति बनाते हैं, तो वहीं दूसरी ओर छात्र अपनी शिक्षा, संस्कार और समझदारी का परिचय देते हुए सफलता प्राप्त करते हैं और अपने शिक्षकों का मान बढ़ाते हैं।
वहीं निदेशक नितेश सिंह ने भी सभी बच्चों को आगामी होने वाले फाइनल परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए ढेरों शुभकामनाएं दिए, साथ ही कहा किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण उसकी आधारभूत शिक्षा से होता है और हमारे सभी छात्रों का चरित्र व व्यक्तित्व बहुत ही प्रशंसनीय है। सम्मान समारोह में प्राचार्या प्रतिमा कुमारी, काॅर्डिनेटर सोनी, चंदन व सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को मोमेंटों देकर सम्मानित किया।