कोडरमा। महिलाओं, अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति वर्ग के 50-60 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। योग्य लाभुकों को शत-प्रतिशत आच्छादित करने के लिए 20 से 22 फरवरी तक पंचायतवार शिविर आयोजित किए जाएंगे। वहीं डीडीसी ऋतुराज ने सभी बीडीओ व सीओ के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर दिशा-निर्देश दिये।
डीडीसी ने पंचायत स्तर पर अभियान चलाकर व्यापक प्रचार-प्रचार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व बूथ लेवल आफिसरों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराकर संभावित लाभुकों के बीच पेंशन से संबंधित आवेदन प्रपत्र वितरण करने का निर्देश दिए। साथ ही इस योजना से संबंधित आवेदन के लिए प्रचार-प्रसार करने व आवेदन पत्र संग्रहण से संबंधित कार्य में मुखिया व पंसस का सहयोग लेने के निर्देश दिए। पेंशन से संबंधित आवेदन प्रपत्र का वितरण आवेदक से मतदाता फोटो पहचान पत्र की प्रति प्राप्त कर बीएलओ के सहयोग से किया जाएगा।
पेंशन योजना के लिए आवेदन के समय यदि किसी आवेदक के पास जाति प्रमाण पत्र बनने के लिए दिये गये ऑनलाइन आवेदन के पावती रसीद के साथ आवेदन प्राप्त किया जा सकता है। बैठक में अभिषेक आनंद व सभी बीडीओ व कोडरमा एवं डोमचांच के सीओ मौजूद थे।