कोडरमा। बिहार राज्य के बांका जिले के खेल मैदान में हुई जिला स्तरीय वेट लिफ्टिंग व पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कोडरमा जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड सतगावां के माधोपुर पंचायत के धरमपुर रोहित कुमार पिता उपेंद्र विश्वकर्मा ने गोल्ड मेडल जीतने के साथ-साथ प्रमाणपत्र हासिल कर अपने सतगावां एवं कोडरमा जिले के साथ-साथ राज्य झारखंड का नाम रोशन किया, परिजनों के साथ साथ सतगावां में हर्ष का माहौल।
जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने धरमपुर गांव पहुंचकर गोल्ड मेडल जीतने वाले रोहित कुमार को किया सम्मानित उल्लेखनीय हो कि पिछले दिनों 17 व 18 फरवरी को बिहार राज्य के बांका जिले में आयोजित वेट लिफ्टिंग पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बांका जिले में खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिला स्तरीय आयोजित वेट लिफ्टिंग व पावर लिफ्टिंग के अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन बांका में किया गया। जिन खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीता है ऐसे खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वहीं होने वाली प्रतियोगिता राज्य स्तरीय पटना में होनी है। खिलाड़ी रोहित कुमार ने बेंच फ्रेश में वैट 80 केजी प्रथम स्थान और स्कोट एंड डेडलिफ्ट में कैटेगरी 130 केजी थर्ड लाकर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल के साथ साथ प्रमाण-पत्र हासिल किया।
वहीं उन्होंने गोल्ड मेडल जीत कर सतगावां के साथ साथ एवं कोडरमा जिले के साथ-साथ अपने झारखंड राज्य का भी नाम रोशन किया। वहीं गोल्ड मेडल जीतने व प्रमाणपत्र हासिल करने पर विधायक प्रतिनिधि सह जिला परिषद प्रतिनिधि धनंजय यादव, प्रमुख प्रतिनिधि रामावतार चैधरी, पूर्व मुखिया सुनील सिंह व समाजसेवी दीपेश अग्रवाल, पत्रकार विकास पांडेय, प्रदीप यादव धरमपुर गांव स्थित उनके आवास पर पहुंचकर गोल्ड मेडल जीतने वाले रोहित कुमार को माला पहनाकर, शाॅल ओढ़ाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया तथा सभी ने रोहित कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। उन्हें बीते 17 व 18 फरवरी को बांका जिले के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में रोहित कुमार को गोल्ड मेडल के साथ प्रमाणपत्र प्रदान कर बांका के जिलाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया। रोहित कुमार गोल्ड मेडलिस्ट होकर अपने मंगलवार को घर धरमपुर आये तो परिजनों के साथ साथ सतगावांवासियों में खुशियों का माहौल है।
इस उपलब्धि के लिए रोहित कुमार को जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों के अलावे रिश्तेदार, दोस्त बधाई देने गांव पहुंच रहें है। वहीं रोहित कुमार ने बताया कि उन्होंने मैट्रिक की पढ़ाई झारखंड बोर्ड से 2016 में हुई उसके बाद आईटीआई की परीक्षा 2018 में पास किया उसके बाद रोपवे में जॉब कर रहे हैं, उन्होंने वेट लिफिं्टग व पावर लिफिं्टग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडलिस्ट होने की ख्याती प्राप्त की। उन्होंने गोल्ड मेडलिस्ट होकर पूरे सतगावां के साथ-साथ जिले व राज्य का नाम रौशन किया है। रोहित ने इस सफलता का श्रेय अपने पिता के अलावे माता व परिजनों के साथ अपने गुरुजनों को दी है।