मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड विकास पदाधिकारी की सरकारी गाड़ी पर विशालकाय बरगद का पेड़ के गिरने से झारखंड प्रशासनिक सेवा के दो पदाधिकारी के अलावे दो अन्य सरकारी कर्मी और वाहन का चालक बाल बाल बच गये।
दरअसल आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदाधिकारियों के द्वारा बूथों का भौतिक सत्यापन करते हुए वहां की मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली जा रही है। इसे लेकर शनिवार को बीडीओ हुलास महतो, सीओ परमेश्वर कुशवाहा, बीपीओ राकेश रंजन, होमगार्ड जवान राजेंद्र यादव के साथ सरकारी वाहन के चालक दिनेश कुमार प्रखंड के रौशनबागी में स्थित बूथ न. 417 का जायजा लेकर आ रहे थे। इस दौरान उनकी सरकारी वाहन एक चबूतरे के बगल से गुजर रही थी। इसी दौरान चबूतरे के बीच स्थित वर्षों पुराना विशाल बरगद का पेड़ अचानक पदाधिकारियों के वाहन पर गिर गया। हालांकि गनीमत रही की वाहन पर बैठे बीडीओ, सीओ व गार्ड, वाहन का चालक बाल बाल बच गए। जबकि ड्राइवर के बगल में बैठे बीपीओ राकेश रौशन को मामूली खरोच आई है।
वहीं अचानक हुई घटना से अफरा तफरी का माहौल बन गयी एवं स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए क्षतिग्रस्त वाहन के भीतर से वाहन सवार पदाधिकारी समेत अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं घटना की सूचना पर मरकच्चो पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।