झुमरीतिलैया (कोडरमा)। भारत विकास परिषद की शाखा स्तरीय चुनाव अग्रसेन भवन झुमरीतिलैया में संपन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय महासचिव राम प्रवेश पांडेय व चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में हजारीबाग शाखा के शैलेंद्र गुप्ता मौजूद थे।
सर्वप्रथम परिषद के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं परिषद के सदस्यों द्वारा सभी पदाधिकारियों को बुके देकर सम्मानित किया गया, साथ ही कुछ नए सदस्यो का स्वागत किया गया। वहीं परिषद के नए सत्र के लिए सर्व सम्मति से प्रोफेसर कैलाश राणा को अध्यक्ष व छोटेलाल पांडेय को सचिव तथा संजय अग्रवाल को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किए गए। वहीं मौके पर होली मिलन समारोह का आयोजन कर सभी सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी।
मौके पर अरुण कुमार ओझा, कैलाश राणा, नारायण सिंह, कुंज बिहारी त्रिवेदी, वीरेंद्र सिंह, अजय अग्रवाल, जूही दास गुप्ता, जयंती सेठ, अरुण सेठ, अनिल गुप्ता देवेंद्र सिंह, कैलाश चैधरी, अश्वनी तिवारी, संध्या, मन्ना जी, गुतुल जी, मनोज झुन्नू, सरयू चंद शर्मा आदि मौजूद थे।