डोमचांच (कोडरमा)। भारतीय जनता पार्टी डोमचांच नगर इकाई द्वारा बुधवार को बुथ नंबर 208 दुरोडीह में लाभार्थी जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी, उज्जवला योजना लाभार्थी, आयुष्मान कार्ड लाभार्थी, नल-जल लाभार्थी, जनधन लाभार्थी सहित अनेक योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों से घर-घर दरवाजे पर जाकर संपर्क किया और सबों को प्रधानमंत्री का प्रणाम कहा। कार्यकर्ताओं ने अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार, जय-जय श्री राम, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, भारत माता की-जय, वंदे-मातरम आदि का जय घोष किया।
मौके पर मुकेश कुमार, राजेश सिंह, महेंद्र प्रसाद वर्मा, परमेश्वर यादव, सुनील कुमार सिन्हा, अशोक मेहता, महेंद्र यादव, प्रभाकर लाल रावत, सूरज प्रताप मेहता, सुनील मेहता, कुलदीप राम, शिशिर कुमार सिंह, पारिजात सिंह समेत कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।