डोमचांच (कोडरमा)। बैजनाथ प्रसाद स्नेही बी.एड. काॅलेज डोमचांच में लोकसभा चुनाव-2024 को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।
वहीं महाविद्यालय के सचिव हिमांशु कुमार ने अभिभावकों को अपने बहुमूल्य वोट देने हेतु प्रेरित किया। वहीं उन्होंने कहा कि आपके एक वोट से एक अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव कर सकते हैं, इसलिए अपने एक वोट के महत्व को समझें और अपना मत अवश्य दें। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. भूपेन्द्र ठाकुर ने मतदाता हेल्पलाइन ऐप सभी छात्रों, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं उपस्थित अभिभावक के मोबाईल में डाउनलोड करवाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाता हेल्पलाईन ऐप आपको निर्वाचक नियमावली में अपना नाम ढूंढने, आनलाईन प्रारूप भरने, निर्वाचनों के बारे में जानने और सबसे महत्वपूर्ण शिकायत दर्ज करने की आसान सुविधा उपलब्ध कराता है।
प्रो. हरीश कुमार नीरज ने मतदाता शपथ दिलाते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र का उपयोग तभी पूरा होगा जब लोग मतदान करेंगे और सही प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे, जिससे हमारा देश उन्नति के शिखर की ओर बढ़ सकेगा। मौके पर सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे।