कोडरमा। ग्रिजली काॅलेज ऑफ एजुकेशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों रंगोली एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, हस्ताक्षर अभियान, मतदाता शपथ ग्रहण आदि का आयोजन स्वीप के तत्वाधान में किया गया। वहीं मुख्य अतिथि के रुप में डीडीसी ऋतुराज उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रमों में मतदाता जागरूकता रंगोली एवं लोकतांत्रिक कक्ष का निरीक्षण किया। साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी पूजा, रवि, पुजा कुमारी, लक्ष्मी मंडल, मनीष कुमार, रवि कुमार यादव, उमा कुमारी, इफ्तेकार अंसारी एवं नूतन कुमारी को डीडीसी द्वारा पुरुस्कृत किया गया। साथ ही प्रशिक्षुओं द्वारा बनाई गई रंगोली की अदभूत कृतियों का सराहना किया। वहीं डीडीसी ऋतुराज ने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे चुनाव संबंधी विविध कार्यक्रमों एवं क्रियाकलापों से अवगत कराते हुए वोटर हेल्प लाइन एप से जुड़कर जिला प्रशासन द्वारा निरंतर चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने पर बल दिया।
मौके पर अनामिका कुमारी, रिंकी कुमारी, अंगूरी खातून, शीतल मोदी, सुधा रानी, संजीत कुमार, अनिल कुमार दास, मनीष सिन्हा, सीताराम यादव, डाॅ. रविकांत तिवारी, डाॅ. पूजा, स्वर्ण सिंह, वीरेंद्र यादव, दिलीप यादव, सूचित कुमार, रोहित कुमार, निशा कुमारी, दीपक पाण्डेय, चुन्नु कुमार, मुख्तार आलम, सुधीर साव शिक्षेकेतर कर्मचारी मौजूद थे।