रांची। रांची की नगड़ी थाना पुलिस ने हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देशी कट्टा और एक कार बरामद की गई है।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रांची-गुमला एनएच 43 मुख्य सड़क टोल प्लाजा के पास कुछ बदमाश हथियार के साथ आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के बाद नगड़ी थाना प्रभारी के नेतृत्व एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम उक्त स्थान पर पहुंची और बदमाशों की कार के सामने पुलिस वाहन लगा दी। पुलिस वाहन देखते ही तीनों कार से उतरकर बाहर निकले और भागने लगे, लेकिन पुलिस बल ने तीनों को खदेड़ कर पकड़ लिया।
जांच करने पर इनके पास से एक हथियार बरामद किया गया। तीनों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम मो कैफ अंसारी, नुरुल अंसारी और रेयाज अंसारी बताया। तीनों वाहन लूटने की योजना बना रहे थे।