सतगावां (कोडरमा)। कोडरमा विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री डाॅ. नीरा यादव मंगलवार को प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत कोठियार अंतर्गत ग्राम पचाने में मां भगवती मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होकर पूजा-अर्चना की। वहीं उन्होंने क्षेत्र के लिए सुख समृद्धि की कामना की। मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि इस तरह के आयोजन से आत्मा को शांति व क्षेत्र का वातावरण शुद्ध होता है। साथ ही लोगों में धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है। इसके आलावे प्राण प्रतिष्ठा में शामिल श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।
मौके पर पूजा समिति अध्यक्ष जुल्मधारी राय, मुकेश राणा, संजीव कुमार, कैलाश यादव, नागेंद्र सिंह, कंचन कुमारी, नरेश राय, मो. जिब्राइल, दुर्गा राय, गणेश कुमार, राजेन्द्र राय, तेतरी देवी, अनिता देवी, गीता देवी समेत कई श्रद्धालू मौजूद थे।