कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में एन.एच-31 पर पाइपलाईन बिछाये जाने से संबंधित प्रगति की समीक्षा किया। उपायुक्त द्वारा उपस्थित एनएच और जुडिको के प्रतिनिधि से पाइपलाइन बिछाये जाने के संदर्भ में समीक्षा किया। जिसपर प्रतिनिधियों ने पाइपलाइन बिछाये जाने में आ रही दिक्कतें के बारे में जानकारी दी। वहीं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिस बिंदुओं पर भू-अर्जन का मामला है, उसका निराकरण करना सुनिश्चित करें, साथ ही एन.एच और जुडिको के प्रतिनिधि को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जहां-जहां पाइपलाइन लिंकेज है या टूट गया है, यथाशीघ्र मरम्मत करें ताकि निर्बाध रूप से पानी की सप्लाई हो सके और आमजनों को पानी की समस्या न हो।
बैठक में डीडीसी ऋतुराज, एसडीओ रिया सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, प्रशासक नगर पंचायत/नगर परिषद्, एन.एच और जुडिको के प्रतिनिधि मौजूद थे।